बातें, कही अनकही
पड़ी रह जाती हैं ।
जैसे सुबह की नर्म दूब पर पड़ी
ओस की बूंदें ।
जब कभी पाँव पड़ जाये
तो गुदगुदी सी होती है ।
या फिर डायरी के पन्नों पर पड़े
स्याही के कुछ छींटे ।
पीले पड़ते पन्नों पर,
चमक कभी नहीं जाती ।
बातें,
बस वही तो रह जाती हैं ।
- आनन्द जैन
6 टिप्पणियां:
बातें, कही अनकही
पड़ी रह जाती हैं ।
जैसे सुबह की नर्म दूब पर पड़ी
ओस की बूंदें ।
जब कभी पाँव पड़ जाये
तो गुदगुदी सी होती है ।
या फिर डायरी के पन्नों पर पड़े
स्याही के कुछ छींटे ।
पीले पड़ते पन्नों पर,
चमक कभी नहीं जाती ।
बातें,
बस वही तो रह जाती हैं ।
how do u write it in devnagri script?
आज पहली बार आप के चिठे पर आ का और हि*दी में टाइप कर अछा लगा है।
vah vah kya baat hai
baatein bhul jati hain....yaadein yaad aati hain...
Best bets for soccer today - Sports Toto
Today, we're going to tell you a few key to checking into soccer betting apps. septcasino of the most herzamanindir popular soccer betting options and which 오래된 토토 사이트 ones will 바카라 사이트
एक टिप्पणी भेजें