शुक्रवार, सितंबर 17, 2004

रिश्ते

रिश्ते,
जो तैयार होते हैं,
संबोधन की नींव से,
सामीप्य की दीवारों से ।

हर साथ बिताया पल,
एक उस ईंट की तरह,
जो इमारत की बुनियाद बनती है ।

फिर साथ रहते हुए,
हम इन्हें संभालने की कोशिश करते हैं ।
ये बंट जाते हैं छोटे छोटे बक्सों में,
हरेक अपने प्रकोष्ठ में बंद ।

प्रकोष्ठ,
जिसका एक ही दरवाजा होता है,
भीतर बाहर जाने के लिए ।

रिश्ते जो भवन नजर आते हैं बाहर से,
किंतु भीतर से होते हैं रीते बक्से ।
आओ हम तुम कोशिश करें,
इन बक्सों से बाहर रहने की ।

वह मंजिल तैयार करें,
जहां कोई दीवार न हो.
न प्रकोष्ठ, न दरवाजा,
ताकि किसी रिश्ते के लिए
फिर सांकल न बजानी पड़े ।।

6 टिप्‍पणियां:

विजय ठाकुर ने कहा…

अगली रचना के लिए सांकल बजानी पड़ेगी?

डॅा. व्योम ने कहा…

aapki kvitaon main gahrji hai badhai/

डॅा. व्योम ने कहा…

Kavitayin bhut prabhawshali hain. dr.vyom

Ashutosh ने कहा…

ये कविता पढने के बाद ओशो कि कुछ पंक्तिया याद आ गयी (अनुवाद में कही भाव ना बदल जाये , इस लिए ज्यो के त्यों उदृत कर रह हू ) - Relationship is ugly, relating is beautiful.

- आशुतोष

talent ने कहा…

gazab...

Travis Smith ने कहा…


I'm gone to convey my little brother, that he should also pay a visit this web site on regular basis to obtain updated from hottest news update. craigslist okc